संसद का शीत सत्र शुरू हो चुका है. कहने के लिए ये शीत सत्र है लेकिन असल में ये सत्र उतना ही गर्मागरम रहने वाला है. इसके पीछे वजह हैं सरकारी के कई बिल जिसमें सबसे बड़ा है सांप्रादयिक हिंसा विरोधी बिल. संसद में आने से पहले ही ये बिल विवादों में आ गया है.