कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने कांग्रेस के एकजुट होने का संदेश देने की कोशिश की. राहुल जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ नजर आए. राजस्थान का चुनावी रण, किस पार्टी को किसका साथ? देखें हल्ला बोल.
Congress leader Rahul Gandhi reached Rajasthan on Thursday to campaign in the assembly elections. Rahul Gandhi tried to give the message of unity in Congress. Rahul was seen in Jaipur with Chief Minister Ashok Gehlot and Congress leader Sachin Pilot. Rajasthan's election battle, which party supports whom? Watch Halla Bol.