गुजरात का घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस ने विकास के वादों पर जंग का एलान कर दिया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में चुनावी वादों की बौछार कर दी है. नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग को लुभाने के लिए अपना पिटारा खोल दिया है लेकिन कांग्रेस ने 17 साल के शासन का हिसाब मांगते हुए श्वेतपत्र जारी किया है और सारे वादों को खारिज कर दिया है.