संसद का मॉनसून सत्र तो अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया लेकिन विपक्ष के लिए एक आफत छोड़ गया. मॉनसून सत्र में ना सिर्फ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया बल्कि दूसरे दल के नेताओं को भी सदन से सस्पेंड किया गया. देखिए हल्ला बोल.
The Parliament Monsoon Session was adjourned indefinitely but left a worry for the opposition. In the monsoon session, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary and leaders of other parties were suspended from the House. See Halla Bol.