scorecardresearch
 
Advertisement

26/11 पर मनीष तिवारी के 'बोल', चुनाव से पहले कांग्रेस का सेल्फ गोल? देखें हल्ला बोल

26/11 पर मनीष तिवारी के 'बोल', चुनाव से पहले कांग्रेस का सेल्फ गोल? देखें हल्ला बोल

पांच राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी की किताब पर हंगामा बरपा है, हालांकि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी की 304 पन्नों की किताब बाजार में नहीं आई है लेकिन बवाल मच गया है. मनीष तिवारी ने अपनी किताब के पन्नों की कुछ लाइनों को ट्वीट क्या किया मानो आग की तरह दिल्ली की सियासी गलियारे में फैल गयी. मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में मुंबई के 26/11 हमले को लेकर यूपीए-1 सरकार को ही कठघरे में खड़ा किया है. बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया, जहां कांग्रेस को बीजेपी को घेरना था वहां वो खुद घिर गयी. खुर्शीद की किताब से मचे बवाल की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मनीष तिवारी की किताब की चंद लाइनों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इन्हीं सवालों को लेकर बीजेपी आक्रामक है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या यूपी समेत पांच राज्यों में मनीष तिवारी की किताब कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल साबित होगा. क्या मनीष तिवारी ने बीजेपी को बड़ा मुद्दा नहीं थमा दिया. क्या खुर्शीद की किताब के बाद मनीष तिवारी की किताब बीजेपी के हाथ में हथियार थमा दिया है. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Before the elections in five states, there has been an uproar over the book of Congress MP Manish Tewari, although the 304-page book of Congress MP Manish Tewari has not come into the market, there has been a ruckus. Manish Tewari tweeted a few lines from his book as if it spread like fire in politics. In Manish Tewari's latest book, the UPA Government's stand during the 26/11 Mumbai attacks has been described as weak. The biggest question is whether Manish Tewari's book will prove to be a self-goal for Congress in five states including UP. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement