scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या किसानों के बहाने Congress कर रही पार्टी में जान फूंकने की कोशिश?

हल्ला बोल: क्या किसानों के बहाने Congress कर रही पार्टी में जान फूंकने की कोशिश?

आज किसानों और सरकार के बीच हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. लेकिन बैठक के बाद किसानों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान कह रहे हैं सरकार अब उनका वक्त बर्बाद कर रही है. किसान अब भी कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं. किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस भी सड़क पर उतर आयी है. अब सवाल ये है कि कहीं किसानों के आंदोलन की जमीन पर कांग्रेस फसल काटने की तैयारी तो नहीं कर रही? कहीं कांग्रेस को ये उम्मीद तो नहीं कि आंदोलन के बहाने पार्टी में जान फूंका जा सकता है? देखें हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement