अब से करीब 18 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. गुरुवार को दोपहर 12 बजे मोदी श्रीनगर पहुंच जाएंगे. लेकिन उनके कश्मीर पहुंचने से पहले ही विवाद वहां पहुंच गया है. जम्मू और कश्मीर की पार्टी पीडीपी ने मोदी के दौरे पर सवाल किया है कि दौरा दिवाली पर क्यों? ईद पर क्यों नहीं हुआ. इसी सवाल ने मोदी के मरहम की पहल पर बहस छेड़ दी है.
controversy over Modi jammu and kashmir Visit