scorecardresearch
 
Advertisement

Supreme Court की सलाह, Lockdown पर हो विचार, कैसे थमेगा Corona संक्रमण? देखें हल्ला बोल

Supreme Court की सलाह, Lockdown पर हो विचार, कैसे थमेगा Corona संक्रमण? देखें हल्ला बोल

पूरा देश इन दिनों कोरोना की मार से कराह रहा है. संकट की इस घड़ी में इलाज की मुश्किल और ऑक्सीजन की कमी ने मुसीबत और बढ़ा दी है. ऐसे हाल में कोरोना पर काबू पाने के लिए क्या लॉकडाउन की आखिरी रास्ता रह गया है. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार ने लॉकडाउन लगाने पर विचार को कहा है. पूरा देश कोरोना की मार से कराह रहा है. चारों ओर उदासी का मंजर है. चारों ओर तड़प की तस्वीरें हैं, चारों ओर लोग मर रहे हैं, प्रार्थनाएं कर रहे हैं, भाग रहे हैं, चिल्ला रहे हैं. क्या इस बेबसी बेचारगी-बदहसावी को दूर करने के लिए क्या सिर्फ अब एक ही रास्ता बचा है लॉकडाउन? देखें हल्ला बोल.

India is crying in the battle against the Covid-19 crisis. The numbers of daily cases and deaths have exploded in the past one month, and each day now sets a new record. Amid the second wave of the corona, the question arising that do India need a complete lockdown? A bench of the Supreme Court asked central and state governments to seriously consider a lockdown to break the chain of Covid transmission while making special arrangements for vulnerable sections of society. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement