देश में कोरोना की पाबंदियां बढ़ी है. लगातार निराश करने वाली खबरों के बीच कोरोना को लेकर पहली बार राहत की खबर आई है. देश में कोरोना के दैनिक केस कम हुए हैं. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के आंकड़ों से लग रहा है कि ये राज्य कोरोना महामारी से उबरने का संकेत दे रहे है. देश के करीब बीस राज्यों में इस समय लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू है. क्या लॉकडाउन एक बार फिर कारगर साबित हो रहा है? देखें क्या है राजनीतिक पार्टियों का कोरोना संकट पर राय, क्या है हालात संभालने की रणनीति, हल्ला बोल में.
Amid a raging pandemic, a large part of the country remains under strict curbs. New Covid cases are going down during strict lockdown. Delhi, UP, and Maharashtra indicating that these states are recovering from Covid second wave. More than 20 states have imposed strict or partial lockdown in their respective territory. Is lockdown helping to control Covid-19 spread? Watch this episode of Halla Bol.