देश का हेल्थ केयर सिस्टम अब कोरोना के आगे सेरेंडर कर दिया है. बड़े-बड़े अस्पताल ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं. मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं. कहीं 10 घंटे की ऑक्सीजन बची है तो कहीं सिर्फ एक दिन की. हालात बेहाल हैं और सियासत अब भी जारी है. कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता. बस पल्ला झाड़ रहा है. जो दावे किए जा रहे हैं उनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. सांस का सवाल है और सिस्टम पूरी तरह से बेहाल है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.
The health care system of India has surrendered before the Covid-19 crisis. From multispeciality to small hospitals, all are suffering from an oxygen crisis. Corona patients are dying in lack of breath. Now, politics is going on its peak amid the pandemic. All governments are denying the fact that their health care system has been collapsed. In this episode of Halla Bol, we questioned the different political parties over the crisis.