scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus से लड़ाई, कितनी सावधानी, कितनी दवाई? देखें हल्ला बोल

Coronavirus से लड़ाई, कितनी सावधानी, कितनी दवाई? देखें हल्ला बोल

दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-बैंगलुरू जैसे महानगर तो पहले ही कोरोना से जूझ रहे थे अब कोरोना ने गांवों में भी कहर बरपाना शुरु कर दिया है. गांवों में कोरोना के प्रहार से हाहाकार है. अगर कोरोना संक्रमण ने गांवों को अपनी चपेट में लिया, स्थितियां भयावह होंगी. भारत गांवो का देश है और उन्हीं गांवों में कोरोना ने घुसपैठ कर दी है. पूरा का पूरा परिवार,पूरा का पूरा गांव, पूरा का पूरा इलाका कोरोना की चपेट में आ रहा है. गांवों में न स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हैं, न ही मरीजों को सही वक्त पर बेड और अन्य जरूरी सेवाएं मुहैया हो रही हैं. आखिर गांव बेहाल रहेंगे तो किस तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव होगा. बढ़ते कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वैक्सिनेशन पर भी राज्यों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. वैक्सिनेशन पर तरह-तरह की भ्रांतियां सामने आ रही हैं. वैक्सिनेशन पर क्या है मेदांता के सीएमडी डॉक्टर नरेश त्रेहन की राय, देखें हल्ला बोल.

After hitting big cities like Delhi, Mumbai, Bengaluru, and Kolkata, the Coronavirus crisis is now spreading in villages also. Villages are crying with new Covid strain. The health care system in villages is still very poor. Vaccination is a big weapon to defeat Covid but at the same time, there is an acute shortage of vaccine in India. In this episode of Halla Bol, we discussed the vaccine and Covid related quarries with Medanta CMD Doctor Naresh Trehan. Watch the full video for more information.

Advertisement
Advertisement