scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: देश में हर सांस पर सियासत, अस्पतालों में Oxygen बिना बुरा हाल! देखें हल्ला बोल

Coronavirus: देश में हर सांस पर सियासत, अस्पतालों में Oxygen बिना बुरा हाल! देखें हल्ला बोल

दिल्ली के हालत इन दिनों कैसे हैं, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अस्पतालों के बाहर चीख पुकार मची है. दहशत का माहौल है, एक एक सांस के लिए मरीज जंग लड़ रहे हैं. अस्पतालों के डॉक्टर बेबस होकर ऑक्सीजन मांग रहे हैं. हालात बहुत खराब हैं. सब उम्मीद लगाए हैं कि ऑक्सीजन मिल जाए ताकि बची रहे आस, बची रहे सांस. दिल्ली कभी भी इतनी बेबस, इतनी बेचारी, इतनी बदहवास और इतनी मायूस कभी नहीं दिखी. उदासी का ऐसा मंजर भी कभी नहीं दिखा जब हर एक सांस पर शक है कि आखिरी होगी. दिल्ली में अस्पतालों के भीतर और बाहर हाहाकार मचा है. ऑक्सीजन के लिए लोग तड़प रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री बेबसी का राग गा रहे हैं. आखिर सांसों पर क्यों हो रही है राजनीति, देखें हल्ला बोल.

Delhi is battling against the worst wave of the Covid-19 pandemic. The crisis of oxygen shortage is making the situation worse in the capital. Several hospitals are making SOS calls for an oxygen crisis. Now people are dying and crying for oxygen. Delhi CM Arvind Kejriwal pretending himself as helpless. However, politics is still going on during the crisis. In this episode of Halla Bol, we discussed the issue with several political parties. Watch the video.

Advertisement
Advertisement