महामारी में सियासी महाभारत जारी है और कुरुक्षेत्र वही पुराना पश्चिम बंगाल. पहले बीजेपी ने टीएमसी पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया, फिर टेस्टिंग किट को लेकर तनातनी बढ़ी. अब केंद्र की टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने हैं. केंद्र का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में सेंट्रल टीम को सहयोग नहीं मिल रहा है तो पश्चिम बंगाल की सीएम केंद्र के कदम को संघीय ढांचे पर हमला बता रही हैं. आज बंगाल में चल रही राजनीति पर देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस.