scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के आगे सिस्टम फेल, क्या देर से जागी सरकार? देखिए हल्ला बोल

Corona के आगे सिस्टम फेल, क्या देर से जागी सरकार? देखिए हल्ला बोल

देशभर में कोरोना का आंकड़ा दो लाख पार कर चुका हैं. इस दौरान कोई भी इस स्थिति की जिम्मेदारी नहीं लेना चाह रहा है. राज्य सरकार केंद्र पर सवाल खड़े कर रहा है. कोई वैक्सीन खत्म होने की बात कर रहा है तो कोई बेड की कमी होने का बात कर रहा है. लॉकडाउन पर मंथन चल रहा है. सवाल यह है कि आखिर कोरोना का पहला फेज देखने के बाद भी सरकारें क्यों नहीं जागी. क्यों नहीं अस्पतालों में इंतजाम किए गए. देखें वीडियो.

India witnessed over two lakh corona cases in the last 24 hours. Nobody wants to take responsibility for this situation. State and Center government blaming each other for the condition. The question arising that why the governments will not wake up even after seeing the first phase of Corona. Why were no arrangements made in hospitals? Watch video.

Advertisement
Advertisement