scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: जनता पर Black Fungus की मार, सियासी रस्साकशी में लगी हुई हैं पार्टियां

हल्ला बोल: जनता पर Black Fungus की मार, सियासी रस्साकशी में लगी हुई हैं पार्टियां

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इन सबके बीच ब्लैक फंगस नाम की बीमारी जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से इस बीमारी से मौतों की खबरें सामने आ रही है ना मरीजों को इन्जेक्शन मिल रहा है और ना ही वक्त पर इलाज. ऊपर से ब्लैक फंगस पर सियासी रस्साकशी का धंधा भी तेज हो गया है. सवाल है कि जो देश कोरोना की दूसरी लहर से लाचार है और तीसरी लहर की आहट है. वहां सत्ता और विपक्ष क्यों अपना सियासी हिसाब-किताब पूरा करने में आखिर लगे हैं. देखें वीडियो.

Amidst surging cases of the corona, the disease named Black Fungus infecting people coming across the country. Also, the Liposomal Amphotericin B injection used in treating black fungus is out of stock in the market. Between this political parties also started hitting out each other on this matter. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement