बिहार के छपरा में मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत का कसूरवार कौन है? बिहार सरकार साजिश का इल्जाम लगा रही है. बीजेपी नीतीश सरकार की लापरवाही की तरफ इशारा कर रही है. लेकिन, असली कसूरवार को कोई नहीं पकड़ रहा है. वो है भ्रष्टाचार है.