दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम का भारत में शुभारंभ हो गया है. पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की. उम्मीद की जा रही थी कि वैक्सीन पर चल रही सियासत का अंत हो जाएगा लेकिन वो आज भी बदस्तूर जारी है. सियासी टीका-टिप्पणी करने में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लीड ले लिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सियासी बयान से अफवाहों का बाजार गर्म होता है. कोरोना वैक्सीन का देशभर में भले ही पहला डोज लग रहा है लेकिन सियासत का दूसरा डोज लगना शुरु हो गया है. जो शुरुआत वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर अखिलेश यादव ने की उसका एक्सेंटशन आज भी जारी है. वैक्सीन को लेकर सियासी वायरस अलग-अलग रंग-रुप में तेजी से फैलता जा रहा है. कब खत्म होगी कोरोना पर सियासी तकरार, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.