देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है. नंबर गेम में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी साबित हुआ है. दिल्ली में संसद भवन में सांसदों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वोट डाला था वहीं राज्यों की विधानसभाओं में मुख्यमंत्रियों और विधायकों ने नए महामहिम के लिए वोट डाले थे. चुनाव के दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुई है. विपक्ष के कई विधायकों ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया. क्रॉस वोटिंग करने वालों में कांग्रेस, NCP और समाजवादी पार्टी के विधायक शामिल हैं. क्या राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग 'कुछ' कहती है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.
President Election 2022: There has also been a lot of cross-voting during the election. Many opposition MLAs went against the party line and voted for NDA's candidate Draupadi Murmu. Those who cross-voted include MLAs from Congress, NCP, and Samajwadi Party. Does Cross Voting Say 'Something' in the Presidential Election? Watch Halla Bol with Anjana Om Kashyap.