scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: अरब सागर में उठा Cyclone Tauktae, Mumbai में मचाया तांडव, क्या कह रहे विशेषज्ञ?

हल्ला बोल: अरब सागर में उठा Cyclone Tauktae, Mumbai में मचाया तांडव, क्या कह रहे विशेषज्ञ?

चक्रवाती तूफान ताऊते का खतरा बढ़ता जा रहा है. दक्षिण से जैसे-जैसे ये तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है, इसकी ताकत भी बढ़ती जा रही है. आज मुंबई में ताऊते तूफान के चलते तेज हवाओं ने तांडव मचाया. समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठी, भारी बारिश हुई और कई इलाकों में पानी भर गया. अभी मुंबई पर इस तूफान की आफत खत्म नहीं हुई है. यहां अगले कुछ घंटे भारी बारिश की चेतावनी है. चक्रवाती तूफान ताऊते को लेकर हमने विशेषज्ञों से विस्तार से चर्चा की है. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

High-speed winds and heavy rains lashed Mumbai and its neighbouring areas on Monday as the "very severe cyclonic storm" Tauktae headed towards Gujarat, uprooting trees and disrupting local train services here, officials said. Mumbai has been experiencing heavy rainfall and strong winds throughout the day. In this episode of Halla Bol, we discussed this issue with the experts. Watch this video.

Advertisement
Advertisement