सोशल मीडिया पर फोटा डालने पर फतवे को लेकर विवाद की नई फौज खड़ी हो गई है. दारुल उलूम देवबंद के फतवे के हिसाब से अपने घर की महिलाओं या दूसरी महिलाओं की फोटो डालना धार्मिक नजरिये से गलत है. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर फोटो डालने पर ये बैन क्यों?...