केरल के पलक्कड़ में हथिनी की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हथिनी को पटाखे वाला अनानास खिला दिया गया और उसकी पानी में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हथिनी की मौत सांस घुटने की वजह से हुई लेकिन उसके मुंह के भीतर घाव भी पाए गए जिसमें इंफेक्शन हो गया था. वो सारे घाव पटाखे फटने की वजह से हुआ था. इस पर हल्ला बोल में देखें बहस.