दक्षिण के दुर्ग में इस बार जबरदस्त किलेबंदी हुई. असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी जमीन तो पकड़कर रखी लेकिन बीजेपी की आंधी में टीआरएस का तंबू उखड़ गया. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तीसरे नंबर पर होने के बाद भी ओवैसी किंगमेकर बनकर उभरे हैं. हैदराबाद चुनाव पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और ओवैसी में जमकर हल्ला बोल में बहस भी हुई. देखिए वीडियो.