चीन को लेकर सर्वदलीय बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अगुआई कर रहे हैं. उम्मीद है कि बैठक में सारी पार्टियों को हालात की जानकारी दी जाएगी. पीएम मोदी पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके बावजूद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष वार करता है तो सत्तारुढ़ बीजेपी पलटवार करती है. इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के बीच टक्कर देखें.