संसद के इस मॉनसून सत्र में राहुल गांधी मिशन कश्मीर पर निकले हैं, दौरा दो दिनों का है. मां खीर भवानी मंदिर से लेकर हजरतबल दरगाह तक पहुंचे राहुल गांधी ने एक तरफ अपनी कश्मीरियत का दम भरा तो दूसरी तरफ मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने अपने पुरखों को भी याद किया, बोले- मेरा परिवार दिल्ली में रहता है, पहले इलाहाबाद में रहता है और इससे भी पहले यहां रहता था. मेरे परिवार ने भी झेलम का पानी पीया होगा आपके जो कस्टम है आपकी जो सोच है जिसको हम कशमीरियत कहते हैं वो थोड़ी सी मेरे अंदर भी है. जब मैं फ्लाइट में यहां आता हूं तो मुझे लगता है वापस आ रहा हूं, घर आ रहा हूं लेकिन विरासत की इस सियासत पर सवाल भी है. इसी पर देखें हल्ला बोल.
Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday visited the Kheer Bhawani temple in the Ganderbal district of Jammu and Kashmir and the Hazratbal shrine. Gandhi, who arrived on a two-day visit to Jammu and Kashmir on Monday, reached the temple nestled among mighty chinars in the Tullamulla area of the central Kashmir district early in the morning. Watch debate.