सरकार कह रही है कि बजट में सारे वर्ग को कुछ ना कुछ मिला है. विपक्ष कह रहा है कि किसी को कुछ नहीं मिला. सरकार के दावे और विपक्ष के हमले के बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए बजट में क्या है? चुनावी नजरिए से बजट कहां फिट बैठता है. इस पर देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस.
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Tuesday delivered her shortest budget speech, but it was enough to make it clear that the government remains focused on overcoming long-term growth hurdles rather than offering handouts ahead of the upcoming elections in five states.