दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद केजरीवाल के आलीशान बंगले समेत 6 प्रमुख विभागों की जांच होगी. 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी. इनमें आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, यमुना सफाई, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग शामिल हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि नया मुख्यमंत्री केजरीवाल के बंगले में नहीं रहेगा. उधर आप विधायक अमानतुल्ला खान पर पुलिस को धमकी देने का आरोप है.