दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के 11 दिन बाद आज शाम विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी. रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता समेत कई नामों पर चर्चा हो रही है. पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनकड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फैसले का इंतजार है. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.