scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव 2025: BJP और AAP के बीच तीखी नोकझोंक, गठबंधन पर उठे सवाल, देखें हल्ला बोल

दिल्ली चुनाव 2025: BJP और AAP के बीच तीखी नोकझोंक, गठबंधन पर उठे सवाल, देखें हल्ला बोल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को ₹2500 देने का वादा किया, जिसे आप ने अपनी नकल करार दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उनके मैनिफेस्टो पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया और अपनी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की बात कही. चुनाव में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं. यमुना की सफाई, प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बहस हो रही है. बीजेपी, आप और कांग्रेस एक-दूसरे के दावों को झूठा बता रही हैं. बीजेपी ने मोदी सरकार की मुद्रा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, जबकि आप ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए. चुनाव बाद गठबंधन की संभावना पर भी सवाल उठे, लेकिन दोनों दलों ने एक-दूसरे के साथ गठबंधन न करने का दावा किया. मतदाताओं से 8 फरवरी को वोट डालने की अपील की गई.

Advertisement
Advertisement