क्या देश की बहादुर बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा मिल पाएगी? हर किसी की निगाहें दिल्ली पुलिस पर है, जिसने दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनी फंदा तैयार कर लिया है. सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप के छह गुनहगारों के खिलाफ 9 धाराएं लगा कर एक हजार पन्नो की ई-चार्जशीट तैयार ली है, जिसे पेनड्राइव और सीडी की शक्ल में अदालत को सौंपा जाएगा.