सीबीआई के दो बड़े अफसरों के बीच सिरफुट्टौवल की लड़ाई में कूदी कांग्रेस ने शुक्रवार को सूर्योदय होते ही CBI चलो का नारा दिया. पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद मोर्चा संभाला और दयाल सिंह कॉलेज से पूरे अलटन पलटन के साथ CBI हेडक्वार्टर की तरफ कूच कर गए. आज का हल्ला बोल इस मुद्दे पर है. देखें वीडियो.
Rahul Gandhi and party workers, protesting the removal of CBI Chief Alok Verma, were detained by Delhi Police near CBI headquarters on Friday.