उत्तर प्रदेश सरकार से आंदोलन स्थल खाली कराने के निर्देश मिलने के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने किसानों को अल्टीमेटम दे दिया है. इस दौरान धरना स्थल पर लगे तंबुओं को हटाया जा रहा है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि सरेंडर करने की जानकारी महज अफवाह है, वह ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं, आंदोलन जारी रहेगा. इसके अलावा उन्होंने 26 जनवरी को हुई हिंसा के पीछे सरकार और पुलिस को दोषी ठहराया है. देखें रिपोर्ट.