scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: दूसरी तिमाही में गिरी GDP, आर्थिक विकास की थमी रफ्तार

देश तक: दूसरी तिमाही में गिरी GDP, आर्थिक विकास की थमी रफ्तार

देश की जीडीपी दर में जुलाई-सितंबर की अवधि में गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 7.1 फीसदी रही, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 8.2 फीसदी था. इस गिरावट का मुख्य कारण डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में आई गिरावट और ग्रामीण मांग में कमी आना है. इसके साथ ही विनिर्माण और खनन गतिविधियों में गिरावट का भी जीडीपी आंकड़ों पर असर पड़ा है. हालांकि पिछले साल इस अवधि में वित्तवर्ष जीडीपी की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही थी.

The Indian economy grew at 7.1 per cent during the July September quarter 2 for the financial year 2018-19, down from 8.2 per cent in the June quarter, showed data released by the government. While GDP growth for the September quarter improved in comparison to 6.3 per cent growth during the same period last year, the latest growth rate has slumped to a three-quarter low.

Advertisement
Advertisement