यूपीए सरकार को समर्थन देकर संकटमोचक की भूमिका में आए मुलायम सिंह यादव 24 घंटे के भीतर ही सियासी सौदेबाजी पर उतर आए. सियासी मौकापरस्ती के लिए मशहूर मुलायम ने नया पासा फेंक कर सरकार को मुसीबत में डाल दिया. समाजवादी पार्टी ने बेनी प्रसाद वर्मा के बयान को मुद्दा बनाया और साफ कर दिया कि जब तक बेनी वर्मा से इस्तीफा नहीं ले लिया जाता वो संसद नहीं चलने देंगे.