scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: कौन है असली शिवसेना और क्या है उसका एजेंडा? देखें हल्ला बोल

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: कौन है असली शिवसेना और क्या है उसका एजेंडा? देखें हल्ला बोल

बीजेपी ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया और उस गुट को 106 विधायकों का समर्थन दिया. मतलब छोटी पार्टी या छोटा गुट बड़ी पार्टी के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना रहा है. लेकिन देवेंद्र फड़णवीस के सीएम नहीं बनने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. करीब ढाई साल पहले शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और एजेंडा हिंदुत्व का था. लेकिन पाला बदलने वाले उद्धव का हिंदुत्व सिकुड़कर रह गया. और एकनाथ शिंदे भी उसी गंगा में हाथ धोते रहे. लेकिन ढाई साल बाद उन्हें फिर से हिंदुत्व की याद आई. और वे आज बन गए मुख्यमंत्री. तो कौन है असली शिवसेना और क्या है असली शिवसेना का एजेंडा. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.

BJP has considered the Shinde camp as the real Shivsena, whose agenda is Hindutva, and gave support of 106 MLAs to the Shinde camp to form the Government. But BJP workers and leaders are not happy with this decision of Fadnavis. Earlier when BJP fought with Shivsena around 2.5 years back, Uddhav's Shivsena switched BJP with NCP and MVA. So the question is who is real Shivsena and what is its agenda? Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement