चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों के लिए चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. जाहिर है कि चुनाव की घोषणा के बाद अलग-अलग राज्यों में सियासी पारा बढ़ने लगा है. उत्तरप्रदेश में सपा जहां फिर से कमर कस कर तैयार है वहीं बसपा और भाजपा भी कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे. देश में विपक्षी पार्टियां इन चुनावों को नोटबंदी के बाद लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल कह रही हैं और इन चुनावों को पीएम मोदी और बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट बता रही हैं. देखेंं अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ता क्या कह रहे हैं और इन चुनावों के मद्देनजर विशेषज्ञों का क्या कहना है.