scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: फर्जी TRP वाला चैनल बेनकाब, Republic के मालिक से होगी पूछताछ!

हल्ला बोल: फर्जी TRP वाला चैनल बेनकाब, Republic के मालिक से होगी पूछताछ!

मुंबई पुलिस ने आज सनसनीखेज़ खुलासा किया है, पैसे दे कर टीआरपी जुटाने और देश की जनता को धोखा देने के रैकेट का. मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने आज पैसे देकर न्यूज़ चैनलों की टीआरपी बढ़ाने के रैकेट के बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर के रिपब्लिक टीवी के बडे फर्ज़ीवाड़े की पोल खोली है. आपको बता दें कि भारतीय टीवी मीडिया के इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी टीवी चैनल नेटवर्क पर देश के भरोसे के साथ खिलवाड़ करने के ऐसे संगीन आरोप लगे हैं. टीआरपी यानि टेलीविज़न रेटिंग प्वाइंट्स, जिसके आधार पर न्यूज़ चैनल नंबर एक, नंबर दो या नंबर तीन पायदान पर आंके जाते हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक़, उस टीआरपी की भी चोरी हो रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो रीजनल चैनलों के लोगों को पकड़ा है और रिपब्लिक टीवी के मालिकों को इस बारे में नोटिस भेजा है. इस पर देखें हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement