scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri में मान गए किसान लेकिन सियासत अब भी जारी, देखें हल्ला बोल

Lakhimpur Kheri में मान गए किसान लेकिन सियासत अब भी जारी, देखें हल्ला बोल

लखीमपुर खीरी में नाराज किसान फिलहाल मान गए हैं लेकिन सियासत है कि खत्म नहीं हो रही है. देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. साथ ही यूपी की सियासत में जगह तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि वो लखीमपुरी खीरी जाएंगे. अखिलेश लखनऊ में घर से निकले, धरे गए और फिर उन्हें राजनीतिक बंदी बनाकर इको रिजॉर्ट में रख दिया गया. प्रियंका वाड्रा गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया. लखीमपुर खिरी की बिसात पर सियासी बवाल विपक्ष कर रहा था और सरकार राजनेताओं पर सियासी पर्यटन का आरोप लगा रही थी. ऐसे में सवाल ये कि कहीं ऐसा तो नहीं कि विपक्ष को लखीमपुर खीरी में मौका दिख रहा है. देखें हल्ला बोल.

Angry farmers in Lakhimpur Kheri have been persuaded for now, but the politics is still going on. Protests are going on in different parts of the country. Leaders or every party is trying to reach Lakhimpur. In such a situation, the question is whether the opposition is searching for an opportunity in Lakhimpur Kheri. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement