कोरोना काल में हर रोज करीब 2 लाख नए मरीज सामने आ रहे हैं लेकिन महामारी के इसी संकट में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों ने देशव्यापी काला दिवस मनाया है. हालांकि उन्हें विरोध प्रदर्शन का हक है लेकिन क्या वक्त की नजाकत को नहीं समझा जा सकता था. क्या सैकड़ों हजारों की भीड़ वहां महामारी और मौत को न्यौता नहीं दे रही थी? वहीं सवाल सरकार से भी है कि आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर भी क्यों नहीं अब तक किसानों की मांग का कोई समाधान निकल पाया है. देखें हल्ला बोल.
In spite of the raging Covid-19 second wave, farmers today intensified their protest and observed black day. The farmers protest amid corona has sparked debate. Watch what Rakesh Tikait said about the farmers protest amid lockdown.