किसानों के आंदोलन का आज सातवां दिन है. अपनी मांगों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों से सरकार तीन राउंड की बातचीत कर चुकी है. कल चौथे राउंड की बात होनी है. सरकार के साथ अभी तक की बातचीत में सामाधान नहीं निकला, और घमासान बढ़ता ही जा रहा है. कृषि मंत्री के साथ-साथ कई मंत्रियों ने कल किसानों के साथ बैठक की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. किसानों ने सरकार के कमिटी बनाने के सुझाव को ठुकरा दिया. अब सबकी नजरें 3 दिसंबर पर टिकी हैं. क्या समाधान निकल जाएगा, देखिए बेहद हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.