किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. दिन बीत रहे हैं लेकिन समाधान नहीं निकल रहा. किसानों ने आज शाम के पांच बजे तक उपवास रखा. किसानों के साथ आम आदमी पार्टी ने भी उपवास रखा. उधर, बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला कर रही है. अब सवाल ये कि कहीं किसानों की संमस्या के समाधान में सियासी पेच तो नहीं. 19 दिनों का एक 19 विंडो बना है वो लगाकर शुरूआत करें. किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. आज का दिन आर-पार के घमासान का है. किसानों ने आज भूख हड़ताल और बीजेपी दफ्तर के घेराव की ताकत भी अपनो आंदोलन में झोंक दी. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.