किसान और सरकार के साथ एक बार फिर बातचीत हुई. 31 दिसंबर को सातवें राउंड की बातचीत में चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई थी. बाकी के दो मुद्दों को लेकर 8वें राउंड की माथापच्ची चली. आज चल रही बातचीत में किसानों का पहला एजेंडा रहा कि सरकार तीनों कानूनों को वापस ले. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि कानून वापस नहीं होंगे. किसानों की दूसरी मांग है कि एमएसपी पर अलग से कानून बने. सरकार इस पर लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार है. विपक्ष लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है बावजूद इसके किसानों को विपक्ष के रवैये पर भरोसा नहीं है. इस बीच किसानों के बहाने विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अपनी मोर्चाबंदी तेज कर दी है. कब खत्म होगा केंद्र और किसान के बीच जारी गतिरोध, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.