किसानों को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. महापंचायत के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और मोदी सरकार पर निशाना साध लिया. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया और राहुल पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए. बीजेपी कह रही है कि राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी पुरानी है. इस पूरी सियासत के बीच किसानों ने यूपी में आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. पूरा विपक्ष किसान आंदोलन पर सरकार को घेर रहा है और सरकार किसानों के नाम पर इसे भ्रम फैलाने का हथकंडा बता रही है. अब किसान आंदोलन पर नई सियासत राहुल गांधी के एक ट्वीट पर छिड़ गई है. राहुल गांधी ने किसान महापंचायत के बाद एक तस्वीर ट्वीट की. बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी ने किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर ट्वीट की है. अब बीजेपी उन पर हमलावर है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.
Congress leader Rahul Gandhi on Monday shared a picture of ‘Farmers protest’ where a huge crowd can bee seen. However, Rahul Gandhi posted in the support of protesting farmers, but the picture of the farmers used was old. BJP has now targeted Rahul Gandhi over his tweet. Watch debate in Halla Bol.