किसानों के तेवर कृषि कानून को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. 17 दिनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन अब और तेज होने वाला है. किसानों ने अब 14 दिसंबर को भूख हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं साफ किया है कि वे केंद्र सरकार से बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन पहले बातचीत कृषि के तीन कानून को रद्द करने को लेकर होगी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र सरकार से किसान आंदोलन जल्द से जल्द खत्म करवाने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. दुष्यंत चौटाला ने इस सिलसिले में पियूष गोयल से मुलाकात की. इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले. आखिर केंद्र और किसानों के बीच क्यों सहमति नहीं बन पा रही है, ये बड़ा सवाल है. देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.