किसान आंदोलन को लेकर घमासान जारी है. सरकार के लिए राहत की खबर आई है. 40 किसान संगठनों की आज हुई बैठक में किसानों ने शर्त के साथ बातचीत की बात कही है. 29 दिसंबर को किसान सरकार से बातचीत के लिए तैयार है. किसानों ने चिट्ठी लिखकर बातचीत के मुद्दे की शर्त रखी हैं. जिसमें एक बार फिर किसान तीनों कृषि कानून को खत्म करने को लेकर अड़े हुए हैं. जिसे खत्म करने की प्रक्रिया को लेकर बातचीत की शर्त रखी है. साथ ही एमएसपी की गारंटी को लेकर भी चर्चा करने की बात कही है. सरकार के प्रस्ताव पर किसानों ने जवाब दिया है. जिसमें चार बड़ी शर्तें रखी हैं. इन शर्तों पर क्या बनेगी बात, देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी.