पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा में घुसकर वार किया. घात लगाकार हमारे सैनिकों की हत्या की. देश आग बबूला है और इस पूरे मामले में रक्षामंत्री ने 2 मिनट की सांत्वना दी है. एंटनी के बयान पर विपक्ष बरस पड़ा है. लेकिन पूछता है आज तक, बर्दाश्त करेंगे हम कब तक.