कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी है और इस जंग में भारत सरकार के कामों का लोहा दुनिया मान रही है. देश में हालात अभी भी काबू में हैं. वहीं मोदी सरकार करोना को लेकर हर रणनीति बड़ी सोच समझ कर तैयार कर रही है. सरकार की इसी कोशिशों का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. दुनिया की जानी मानी सर्वे कंपनी गैलप के सर्वे में भारत कोरोना के खिलाफ तैयारियों में पहले पायदान पर है. इस पर देखें हल्ला बोल.