फिलहाल गुजरात में चुनावी तैयारी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी लीड लेती हुई दिखाई दे रहीं हैं और कांग्रेस पीछे छूटती हुई नजर आ रही है लेकिन सियासत में चुनावी चाल और रणनीति का तुरंत पता नहीं चलता. फिलहाल गुजरात में गरबा सियासत खूब दिख रही है. विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है गुजरात. कुछ ही दिनों में गुजरात चुनाव के एलान की रणभेरी बजने वाली है लेकिन उससे पहले गरबा पॉलिटिक्स की बहार है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल में बहस.
At present, BJP and Aam Aadmi Party are seen taking the lead in the election preparations in Gujarat and Congress seems to be lagging in politics. The election moves and strategy are not immediately known, but at present, Garba politics is visible in Gujarat. Gujarat stands on the threshold of assembly elections. In a few days, the announcement of the Gujarat elections is going to sound, but before that, Garba politics is on. Watch Halla Bol's debate with Anjana Om Kashyap.