हल्ला बोल डिबेट के इस शो में आज बात गोरखपुर हमले की. गोरखपुर मंदिर परिसर में एक शख्स हसिया लेकर पुलिसवालों पर हमला करता है. लेकिन इस हमले के पीछे की कहानी की परतें अभी कुछ ही खुली है कि सनसनी मच गयी है. इसमें ISIS से लेकर आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से तार जुड़ गए हैं. इसमें पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI ने भी जाल बिछाया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या मुर्तजा को मोहरा बनाया गया है. क्या इस हमले के पीछे कोई गहरा राज है? आज सारी परतें हम खोलेंगे. आपको बताएंगे सबसे बड़ी साजिश का राज. लेकिन इस बीच आपको बता दें कि यूपी एटीएस मुंबई पहुंचकर एक्शन में आ गई है. इस जांच में गुजरात एटीएस की भी एंट्री हुई है. हमले का सिरे कई बिंदू से जुड़ रहे हैं. देखें हल्ला बोल अंजना ओम कश्यप के साथ.
In Gorakhpur temple premises, a man takes a skewer and attacks the policemen. But the layers of the story behind this attack are just a few open that there has been a sensation. In this, strings have been attached from ISIS to the terrorist organization Ansar Gajwatul Hind. In this, Pakistan's infamous intelligence agency ISI has also laid a trap. Now in such a situation, the question arises whether Murtaza has been made a pawn.