आज किसान आंदोलन का 20वां दिन है. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार साफ कर चुकी है. कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा. आंदोलन का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में पहुंचे और किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहा है. प्रधानमंत्री ने आज कच्छ से किसानों को चर्चा का न्योता दिया है. सीधा कहा धरना छोड़िए बातचीत शुरू कीजिए. विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों पर किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.