scorecardresearch
 
Advertisement

GST New Rate: क्या विपक्ष की सहमति से हुआ GST में बदलाव? देखिए हल्ला बोल

GST New Rate: क्या विपक्ष की सहमति से हुआ GST में बदलाव? देखिए हल्ला बोल

सरकार ने पैकेट वाले ब्रांडेड आटे, दाल और दूसरे खाद्य पदार्थों पर GST का ऐलान किया तो विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. दलील ये कि GST लगाने से महंगाई बढेगी और आम लोगों की जेब पर खर्च का बोझ बढेगा. लगातार दो दिनों से इस मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामा हो रहा है. उधर, सरकार की दलील है कि GST पैकेट वाले ब्रांडेड आइटम पर लगा है- खुले पर कोई टैक्स नही देना होगा. साथ ही दलील ये भी कि GST से पहले भी इन चीजों पर टैक्स लगा करता था जिसे राज्य वसूलते थे. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.

When the government announced GST on packaged branded flour, pulses, and other food items, the opposition opened a front. The argument is that due to the introduction of GST, inflation will increase and the burden of expenditure on the pockets of the common people will increase. For two consecutive days, there is a ruckus in the Parliament regarding this issue. Watch the debate in Halla Bol with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement